असम के पूर्व मंत्री की बेटी ने आत्महत्या की
गुवाहाटी में असम के पूर्व गृह मंत्री भृगु कुमार फुकन की इकलौती बेटी उपासना फुकन ने आत्महत्या कर ली। 28 वर्षीय उपासना ने अपने घर की दूसरी मंजिल से कूदकर जान दी। वह लंबे समय से मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं...

गुवाहाटी, एजेंसी। असम के पूर्व गृह मंत्री दिवंगत भृगु कुमार फुकन की इकलौती बेटी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उपासना फुकन (28) ने रविवार को गुवाहाटी के खारघुली इलाके में अपने घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। उपासना अपनी मां के साथ रहती थीं। उन्हें तुरंत गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। वह लंबे समय से मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं और उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था। भृगु कुमार फुकन का 2006 में निधन हो गया था। वह वर्ष 1985 में पहली असम गण परिषद (अगप) सरकार में गृह मंत्री थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।