Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTragic Suicide of 21-Year-Old Fisherman in Visakhapatnam Over Loan Recovery Harassment

पत्नी की तस्वीर वायरल होने पर मछुआरे ने आत्महत्या की

विशाखापत्तनम में 21 वर्षीय मछुआरे ने लोन न चुकाने पर वसूली एजेंटों द्वारा पत्नी की फर्जी तस्वीर वायरल होने के कारण आत्महत्या कर ली। नरेंद्र ने हाल ही में शादी की थी और कुछ पैसे उधार लिए थे। जब उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Dec 2024 11:37 PM
share Share
Follow Us on

विशाखापत्तनम, एजेंसी। विशाखापत्तनम में 21 वर्षीय मछुआरे ने आत्महत्या कर ली। यह घटना 7 दिसंबर को घटी, क्योंकि लोन न चुकाने पर वसूली एजेंटों ने उसकी पत्नी की तस्वीर वायरल कर दी थी। बुधवार को एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एस नरेंद्र ने हाल ही में शादी की थी। उसने शादी के लिए लोन लिया था। यह स्पष्ट नहीं है कि नरेंद्र ने लोन ऐप से कितना पैसा उधार लिया था। लेकिन ऐसा माना जाता है कि उस पर कथित तौर पर 2,000 रुपये और बकाया थे।

नरेंद्र ने 7 दिसंबर को यह जानने के बाद आत्महत्या कर ली कि अज्ञात लोन वसूली एजेंटों ने उसकी पत्नी की फर्जी तस्वीर प्रसारित की है। संयोग से, मछुआरे की पत्नी को बकाया राशि के बारे में कॉल आने लगे। उन्हें चेतावनी दी गई कि उनकी फर्जी तस्वीर उनके सभी संपर्कों में प्रसारित कर दी जाएगी।

इसके बाद, दंपति ने पैसे चुका दिए। लेकिन तब तक फर्जी तस्वीर प्रसारित हो चुकी थी, जिस कारण नरेंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने अभी तक इस विकृत तस्वीर को प्रसारित करने वाले लोगों को गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें