खंडवा में नवोदय विद्यालय की छात्रा ने लगाई फांसी
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक 18 वर्षीय नवोदय विद्यालय की छात्रा ने अपने छात्रावास के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह नहाने गई छात्रा जब बाहर नहीं आई, तो दोस्तों ने दरवाजा खटखटाया।...
खंडवा, एजेंसी। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में नवोदय विद्यालय की 18 वर्षीय छात्रा ने गुरुवार को आवासीय सुविधा के बाथरूम में फांसी लगा ली। पंधाना पुलिस थाना प्रभारी दिलीप देव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, छात्रा पंधाना कस्बा स्थित स्कूल परिसर में बने छात्रावास में सुबह सात बजे नहाने गई थी। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आई तो उसके दोस्तों ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। उसके छात्रावास के साथियों ने वेंटिलेटर से देखा तो वह कपड़े के सहारे लटकी हुई थी।
एसओ ने बताया कि शिक्षकों और छात्रों ने किशोरी को नीचे उतारा और अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कक्षा 12वीं की छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। कला संकाय की छात्रा लखनपुर गांव की रहने वाली थी। उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद उसके परिवार के सदस्य पंधाना पहुंचे।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। 1986 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति में जवाहर नवोदय विद्यालयों की स्थापना की परिकल्पना की गई थी, जिसका उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को सामने लाना था। सीबीएसई से संबद्ध ये स्कूल कक्षा छह से बारह तक के प्रतिभाशाली बच्चों को मुफ्त आवासीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।