Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTragic Road Accidents in Madhya Pradesh Punjab and Karnataka 18 Dead and Many Injured

मध्य प्रदेश में दो सड़क हादसों में 11 की मौत

मध्य प्रदेश में मंगलवार सुबह दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई और 19 घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया, भिंड जिले में एक ट्रक के वै

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 Feb 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
मध्य प्रदेश में दो सड़क हादसों में 11 की मौत

भिंड, एजेंसी। मध्य प्रदेश में मंगलवार सुबह दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई और 19 घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया, भिंड जिले में एक ट्रक के वैन को टक्कर मारने से तीन महिलाओं सहित सात लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। यह घटना सुबह करीब पांच बजे जवाहरपुरा गांव के पास हुई। घटना के वक्त कुछ लोग एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। वहीं, रीवा में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।

----------

पंजाब : बस नाले में गिरी, पांच की मौत

चंडीगढ़, एजेंसी।

पंजाब के फरीदकोट जिले में मंगलवार की सुबह एक निजी बस के नाले में गिर जाने से पांच यात्रियों की मौत हो गई और 24 से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसा फरीदकोट-कोटकपूरा मार्ग पर सुबह करीब आठ बजे हुआ, जब 36 यात्रियों को लेकर बस मुक्तसर से अमृतसर जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया जिसके कारण बस 10 फुट ऊंचे पुल से नीचे नाले में गिर गई।

---------

कर्नाटक : कार दुर्घटना में दो छात्रों की मौत

बेंगलुरु, एजेंसी।

बेंगलुरु में तेज गति से जा रही एक कार के कथित तौर पर पेड़ से टकरा जाने के कारण कॉलेज के दो छात्रों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि केरल के कोल्लम जिला निवासी शाहरुख और अर्शु की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों की उम्र 23 वर्ष थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें