Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीTragic Love Story Couple Commits Suicide in Dadri After Family Disapproval

दिल्ली छोड़कर :: युवक-युवती ने प्रेम प्रसंग में जहर खाकर जान दी

दिल्ली छोड़कर---मेरठ के विशेष ध्यानार्थ ---------- दादरी में मायचा गांव के जंगल में मिला दोनों

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 Oct 2024 08:50 PM
share Share

दिल्ली छोड़कर---मेरठ के विशेष ध्यानार्थ ----------

दादरी में मायचा गांव के जंगल में मिला दोनों का शव

शादी के लिए परिजनों की सहमति न मिलने पर कदम उठाया

दादरी (गौतमबुद्ध नगर), संवाददाता । दादरी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मायचा गांव के जंगल में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक और युवती ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। शादी के लिए परिवार से सहमति न मिलने पर आत्महत्या करने की बात सामने आई है। पुलिस ने दोनों के शव जंगल से बरामद कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

रविवार को मायचा गांव के ग्रामीण खेत पर काम करने के लिए जा रहे थे, तभी ग्रामीणों ने युवक और युवती का शव पड़ा देखा। उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। शव के पास एक काले रंग का रुमाल पड़ा था और कुछ दूरी पर बाइक खड़ी थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की। पुलिस के मुताबिक मरने वाले युवक की पहचान रितिक निवासी नवादा गिरधरपुर, बुलंदशहर के रूप में हुई है। युवती रजपुरा मंडपा, सिंकदराबाद की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच में पिछले लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन परिजन शादी को राजी नहीं थे। इसके चलते दोनों ने आत्महत्या कर ली।

...........

तीन बहनों का एकलौता भाई था रितिक

गुलावठी के नवादा गिरधरपुर का रहने वाला रितिक तीन बहनों का इकलौता भाई था। पिता की मृत्यु हो चुकी थी, तीनों बहनों और परिवार की जिम्मेदारी रितिक पर ही थी। फिलहाल वह ग्रेटर नोएडा के सिरसा में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहा था।

युवक के घर पहुंची थी युवती

रितिक ग्रेटर नोएडा में नौकरी करने के कारण रोजाना घर नहीं जाता था। दोनों लंबे समय से घर से भागने की योजना बना रहे थे। शनिवार की शाम को युवती योजना के अनुसार रितिक के साथ घर से आ गई। फिर अगले दिन सवेरे दोनों ने मायचा गांव के जंगल में आत्महत्या कर ली।

पुलिसकर्मी चचेरे भाई ने दी जानकारी

रितिक का चचेरा भाई पुलिसकर्मी है। वह गाजियाबाद में तैनात है। रितिक ने शनिवार को मोबाइल पर संदेश भेजकर परेशान होने की बात कहते हुए आत्महत्या करने की बात कही थी। यह संदेश देखकर चचेरे भाई ने दोनों को तलाश करने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही देर बाद दोनों का फोन स्विच आफ हो गया था। इसके बाद चचेरे भाई ने दोनों के आत्महत्या करने की सूचना परिजनों को दी।

---

फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। मृतक के परिजनों से बातचीत और प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- शिव हरि मीणा, अपर पुलिस आयुक्त

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें