जयपुर में तेज रफ्तार कार ने तीन को कुचला, मौत
जयपुर में सोमवार रात एक तेज रफ्तार कार ने पैदल यात्रियों को कुचल दिया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी, कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष, नशे में था। घटना के बाद...

- हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल, लोगों ने किया प्रदर्शन - जयपुर के नाहरगढ़ इलाके की घटना, नशे में धुत था चालक
- कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष है आरोपी, पार्टी ने निकाला
- सरकार ने मृतको के परिजनों को ढाई-ढाई लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की
जयपुर, एजेंसी।
जयपुर में सोमवार रात तेज रफ्तार कार ने भीड़ वाले इलाके में पैदल यात्रियों को कुचल दिया। इस दर्दनाक घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार को पुलिस ने बताया कि कार कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष उस्मान खान चला रहा था और घटना के वक्त नशे में धुत था। फिलहाल, पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
इस बीच, घटना के बाद स्थानीय लोग नाहरगढ़ थाने में एकत्र हुए और पीड़ित परिवार के सदस्यों को आर्थिक मुआवजा, नौकरी और अन्य मदद देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कई घंटे तक सड़कों पर जाम लगाया। घटना के बाद इलाके में रोष फैल गया और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नाहरगढ़ रोड और आसपास के इलाकों में चार थानों की पुलिस तैनात की गई। वहीं कांग्रेस ने आरोपी उस्मान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पार्टी से निकाल दिया है।
सात किमी तक दौड़ाता रहा एसयूवी
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बजरंग सिंह शेखावत के मुताबिक, 62 वर्षीय आरोपी उस्मान अनियंत्रित एसयूवी कार को एमआई रोड से नाहरगढ़ पुलिस थाना इलाके की संकरी गलियों में लगभग सात किलोमीटर तक दौड़ाता रहा। इस बीच लगभग 500 मीटर तक जो भी सामने आया, उसको टक्कर मारता चला गया।
संकरी गली में फंसी, तब पकड़ा गया
पुलिस ने बताया कि कार चालक ने पहले संतोषी माता मंदिर के पास एक स्कूटी-बाइक को टक्कर मारी और फिर सड़क पर गिरे लोगों को कुचलते हुए आगे निकल गया। रास्ते में कई लोगों और वाहनों को टक्कर मार दी। कार थाने के बाहर खड़े वाहनों से भी टकराई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार को तब रोका जब वह मुख्य दुर्घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर एक संकरी गली में फंस गई। कार चालक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया।
मृतकों के परिजनों का मुआवजा :
पुलिस के मुताबिक, हादसे में मरने वालों की पहचान 48 वर्षीय वीरेंद्र सिंह, 50 वर्षीय ममता कंवर और 37 वर्षीय अवधेश पारीक के तौर पर हुई है। सरकार ने मृतक के परिजनों को ढाई-ढाई लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं हादसे में घायल छह लोगों में तीन की हालत नाजुक है, जबकि तीन को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।