Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTragic Incident 5-Year-Old Dies After Falling into Borewell in Rajasthan

राजस्थान में बोरवेल में गिरे पांच वर्षीय बच्चे की मौत

राजस्थान के झालावाड़ में एक 5 वर्षीय बच्चा बोरवेल में गिर गया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने 16 घंटे के प्रयास के बाद बच्चे को 32 फुट की गहराई से निकाला, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 Feb 2025 02:33 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में बोरवेल में गिरे पांच वर्षीय बच्चे की मौत

कोटा, एजेंसी। राजस्थान के झालावाड़ जिले में बोरवेल में गिरे मासूम की जान नहीं बचाई जा सकी। पांच वर्षीय बच्चे को सोमवार तड़के मृत अवस्था में बाहर निकाला गया।

गंगधर के उपखंड अधिकारी (एसडीएम) छतरपाल चौधरी ने बताया, बच्चे को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने 32 फुट की गहराई से करीब 16 घंटे के बचाव अभियान के बाद बाहर निकाला। हालांकि, घटनास्थल पर मौजूद चिकित्सकीय दल ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि बच्चे के बोरवेल में गिरने की घटना के लगभग एक घंटे बाद ही स्थानीय संसाधनों की मदद से बचाव अभियान शुरू कर दिया गया था। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी बच्चे की जान बचाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची थी।

ऑक्सीजन पहुंचाने के बावजूद नहीं बची जान

पुलिस उपाधीक्षक जयप्रकाश अटल ने बताया, बच्चे को पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन वह बच नहीं सका। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। बच्चे के माता-पिता ने इस हादसे को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर आगे की जांच के लिए मामला दर्ज किया जाएगा। मृतक की पहचान परलिया गांव के निवासी कलूलाल बागरिया के पुत्र प्रह्लाद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ, उस वक्त बच्चे के माता-पिता खेत के दूसरे छोर पर काम में व्यस्त थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें