इटली में पर्वत से गिरे दो पर्वतारोही मृत मिले
इटली के ग्रैन सासो पर्वत पर दो पर्वतारोहियों के शव बरामद किए गए हैं, जो पांच दिन पहले लापता हो गए थे। बचाव कार्य में कठिन मौसम और बर्फबारी ने बाधा डाली। दोनों पर्वतारोही एक-दूसरे से संपर्क में थे,...
रोम, एजेंसी। इटली के ग्रैन सासो पर्वत पर दो पर्वतारोहियों के शव बरामद किए गए हैं। वह पांच दिन पहले जो भ्रमण के दौरान लापता हो गए थे। बचावकर्ताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर की मदद से बचाव दल शुक्रवार को उस स्थान पर पहुंचने में सफल रहे, जहां से दोनों व्यक्ति मध्य अब्रूज़ो क्षेत्र में लापता हुए थे।
यह क्षेत्र चट्टानों और बर्फ से भरा हुआ है। यहां प्रतिकूल मौसम की स्थिति, तेज हवाओं और हिमस्खलन के उच्च जोखिम के कारण बचाव अभियान में बाधा उत्पन्न हुई। पर्वतारोही रविवार को ग्रैन सासो पर चढ़ रहे थे, तभी वे खड्ड में फिसल गए और एक-दूसरे से दृश्य संपर्क खो बैठे।
रिपोर्ट के अनुसार, कठिन परिस्थितियों के बावजूद, उनमें से एक ने आपातकालीन विभाग को सूचना दी। वे लगभग 20 मीटर दूर थे और एक-दूसरे को सुन सकते थे। बचावकर्मियों को भयंकर तूफान से जूझना पड़ा और तेज हवाओं और बर्फबारी के कारण उन्हें 2,100 मीटर की ऊंचाई पर एक आश्रय में दो रातें बितानी पड़ीं। (एपी)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।