Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTragic Deaths from Smoke Inhalation Father Son and Neighbor Found Dead in Rajasthan

भिवाड़ी में अंगीठी के धुएं से बिहार के तीन लोगों की मौत

भिवाड़ी में सिगड़ी के धुएं से बिहार के तीन लोगों की मौत भिवाड़ी में सिगड़ी के धुएं से बिहार के तीन लोगों की मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 Jan 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on

गोपालगंज व कैमूर के लिए खास ----------------------------------------

पिता-पुत्र गोपालगंज और पड़ोसी युवक भभुआ-कैमूर का रहने वाला

रात में कमरे में अंगीठी जलाकर सोये थे तीनों लोग, सुबह मृत मिले

जयपुर, एजेंसी। राजस्थान के खैरथल जिला स्थित भिवाड़ी में बिहार निवासी एक व्यक्ति, उसके बेटे और पड़ोसी युवक की अंगीठी के धुएं से मौत हो गई। उन्होंने अपने कमरे को गर्म रखने के लिए अंगीठी जलाई थी और बुझाए बिना ही सो गए। पिता-पुत्र गोपालगंज और पड़ोसी युवक भभुआ-कैमूर का रहने वाला था। भिवाड़ी पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह घटना तब प्रकाश में आई जब परिजनों देखा कि तीनों रविवार सुबह 10 बजे तक कमरे से बाहर नहीं आए। इसके बाद उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ा। भिवाड़ी थाना प्रभारी देवेंद्र प्रताप शर्मा ने बताया कि पीड़ित लोग नागलिया की मनीष कॉलोनी में रहते थे।

50 वर्षीय धनंजय अपने 14 वर्षीय बेटे अंकित, तीन बेटियों और पत्नी के साथ रहते थे। वहीं, धनंजय का एक बेटा बिहार स्थित अपने गांव में रहता है। शनिवार रात घर में धनंजय, अंकित और उसका 25 वर्षीस पड़ोसी अभिषेक राय पुत्र कृष्ण मुरारी थे। अभिषेक और अंकित में दोस्ती थी। अभिषेक मूलत: बिहार में कैमूर जिले के भभुआ का रहने वाला था। अभिषेक अविवाहित था और यहां पर अकेला ही रहता था।

शनिवार रात सर्दी के कारण अभिषेक धनंजय के घर आ गया था। ऐसे में धनंजय की पत्नी और तीनों बेटियां अभिषेक के घर जाकर सो गईं थीं। रात में धनंजय, अंकित और अभिषेक ने ठंड से बचने के लिए कमरे में सिगड़ी (अंगीठी) जलाई थी। तीनों लोग रात में अंगीठी को बुझाए बिना ही सो गए। कमरे की खिड़कियां बंद थीं और वेंटिलेशन नहीं था। अंगीठी से रात भर जहरीली गैस निकलती रही, जिस कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई।

सुबह दस बजे परिजनों ने दरवाजा पीटा तो वह अंदर से बंद था। कमरे की खिड़कियों में लगे गत्तों को हटाकर देखा तो तीनों लोग बेसुध पड़े थे। उसके बाद लोगों ने दरवाजा तोड़कर उन्हें कमरे से बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर पहुंच तीनों लोगों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। धनंजय दिहाड़ी मजदूरी करता था और उसका बेटा अंकित 10वीं कक्षा का छात्र था। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया।

किशनगढ़ में यूपी की युवक की मौत :

उधर, अजमेर के किशनगढ़ में मार्बल एरिया स्थित फैक्टरी में तीन युवक अंगीठी जलाकर सो गए। रविवार सुबह तीनों बेसुध मिले। गांधीनगर थाना पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने यूपी निवासी 30 वर्षीय कृष्ण यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि सत्यनारायण और छोटू के फेफड़े में धुआं भरने से हालत गंभीर है। दोनों को आईसीयू में भर्ती किया गया है। वहीं टोंक जिले के निवाई में दो युवकों ने कार में सिगड़ी जलाकर गेट बंद कर लिए। ऑक्सीजन की कमी होने से दोनों बेहोश हो गए। दोनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें