Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTragic Death of Woman Post Childbirth in West Bengal Hospital Sparks Protests

बंगाल के अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत, चार की हालत गंभीर

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सरकारी अस्पताल में बच्चे को जन्म देने के बाद एक महिला की मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि उसे 'एक्सपायर' रिंगर्स लैक्टेट दिया गया था। चार अन्य की हालत गंभीर है। राज्य सरकार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 Jan 2025 01:29 AM
share Share
Follow Us on

कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में एक सरकारी अस्पताल में बच्चे को जन्म देने के बाद एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि महिला को जो 'रिंगर्स लैक्टेट' (आरएल)' दिया गया था वह 'एक्सपायर' (इस्तेमाल करने की अवधि समाप्त हो गई थी) हो चुका था और उसकी मौत इसी के कारण हुई। अधिकारियों ने बताया कि तका के परिजनों ने कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि महिला की मौत के लिए अस्पताल प्रशासन जिम्मेदार है। उन्होंने बताया कि महिला ने बुधवार को बच्चे को जन्म दिया और उसकी शुक्रवार को मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला की मौत और चार अन्य की हालत बिगड़ने के बाद राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए 13 सदस्यीय दल का गठन किया है।

‘लैक्टेट रिंगर इंजेक्शन का उपयोग कम रक्त मात्रा या निम्न रक्तचाप वाले रोगियों में पानी तथा ‘इलेक्ट्रोलाइट की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 'रिंगर्स लैक्टेट' (आरएल) का नमूना एकत्र कर लिया गया है और उसकी रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा।

उधर, महिला की मौत के बाद शनिवार को वामपंथी दलों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य केंद्र के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान वामपंथी दलों और कांग्रेस के समर्थकों ने 13 सदस्यीय जांच दल से मिलने के लिए अस्पताल में प्रवेश करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। उन्होंने पोस्टर लहराए और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए तथा आरोप लगाया कि महिला की मौत अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को महिला की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। स्वास्थ्य विभाग भी ममता बनर्जी ही संभालती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें