भजनपुरा इलाके में रविवार को खुले नाले में गिरने से एएसाई के बेटे की मौत की घटना की एक सीसीटीवी फुटेज बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई। इस वीडियो में मृतक हरीश बैंसला भजनपुरा स्थित नाले की दीवार पर बैठा दिखाई देता है। बैठे बैठे वह अचानक अपना हाथ पीछे रखने की कोशिश करता है लेकिन पीछे हाथ रखने के लिए कोई जगह नहीं है और इसके चलते वह एक झटके से नाले में गिर जाता है।
नई दिल्ली में भजनपुरा इलाके में रविवार को एक एएसआई के बेटे हरीश बैंसला की नाले में गिरकर मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज में हरीश को नाले की दीवार पर बैठा देखा गया, जो पीछे हाथ रखने की कोशिश में गिर गया। कई...
नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता भजनपुरा इलाके में रविवार को खुले नाले में गिरने से एएसाई के बेटे की मौत की घटना की एक सीसीटीवी फुटेज बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई। इस वीडियो में मृतक हरीश बैंसला भजनपुरा स्थित नाले की दीवार पर बैठा दिखाई देता है। बैठे बैठे वह अचानक अपना हाथ पीछे रखने की कोशिश करता है लेकिन पीछे हाथ रखने के लिए कोई जगह नहीं है और इसके चलते वह एक झटके से नाले में गिर जाता है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नाले में गिरने के बाद बचने के लिए वह काफी हाथ-पैर मारता है लेकिन असफल रहता है और थोड़ी ही देर में वह नाले में डूबने लगता है। इसी बीच सड़क के दूसरी ओर से एक युवक दौड़ता हुआ आता है और हरीश को बचाने के लिए नाले की दीवार से लटककर उसे पकड़ने की कोशिश करता है। हरीश को कभी हाथ तो कभी पैर पकड़ाने की कोशिश करता है और एक दो बार हरीश उसके करीब भी पहुंचता है लेकिन पकड़ने में सफल नहीं हो पाता है। इसके थोड़ी देर बाद नाले का पानी भी धीरे-धीरे शांत हो जाता है और वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि अब वह पूरी तरह से नाले के पानी में डूब चुका है। इस दौरान आसपास के कई लोग मौके पर एकत्रित हो जाते हैं और उसे बचाने की कोशिश करते हैं लेकिन हरीश नाले के अंदर दम तोड़ देता है। इसके बाद भी उसने निकालने की कोशिश करते हुए लोग मामले की सूचना पुलिस व अन्य एजेंसियों को देते हैं।
बता दें कि हरीश शादीशुदा था और परिवार के साथ बी 436, गली संख्या 21, भजनपुरा में रहता था। उसके परिवार में पिता योगेंद्र कुमार के अलावा पत्नी और एक बच्चा है। हरीश के पिता योगेंद्र कुमार दिल्ली पुलिस में एएसआई हैं। जबकि हरीश खजूरी खास पुलिस थाने में अपराध एवं आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क एवं सिस्टम (सीसीटीएनएस) के लिए निजी ऑपरेटर के रूप में काम करता था। गत रविवार को वह एक दोस्त का जन्मदिन मनाकर लौटा था। इसके बाद तड़के करीब छह बजे वह नाले की दीवार पर बैठकर किसी का इंतजार कर रहा था और फिर नाले के चपेट में आ गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।