Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTragic Bus-Tanker Collision in Gujarat 3 Dead 12 Injured

गुजरात : बस-टैंकर की टक्कर में तीन की मौत, 12 घायल

गुजरात के बनासकांठा जिले में बस और टैंकर की टक्कर में राजस्थान के तीन लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे हुई जब बस राजकोट जा रही थी। मृतक 30 से 45 वर्ष के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Jan 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on

पालनपुर, एजेंसी। गुजरात के बनासकांठा जिले में बस और टैंकर की टक्कर में राजस्थान के तीन लोगों की मौत और 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी बुधवार को दी। प्रभारी पुलिस निरीक्षक एच.एम. पटेल ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के सुईगाम तालुका के सोनेथ गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे हुई। उन्होंने बताया कि बस राजस्थान से गुजरात के राजकोट जा रही थी, तभी उसकी टक्कर एक टैंकर से हो गई। उन्होंने कहा, तीन बस यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य 12 का पास के अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। जान गंवाने वाले तीन व्यक्ति 30 से 45 वर्ष की आयु के पुरुष थे और राजस्थान के बालोतरा के रहने वाले थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें