Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTragic Bus Accident in Tamil Nadu Four Pilgrims Dead 30 Injured

तमिलनाडु में सड़क हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत

तमिलनाडु के रानीपेट में एक बस और सब्जी से लदे ट्रक के बीच टक्कर में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। अधिकांश मृतक कर्नाटक के कोलार के निवासी थे, जो चेन्नई के एक मंदिर से लौट रहे थे। हादसे में लगभग 30 लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 9 Jan 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on

रानीपेट (तमिलनाडु), एजेंसी। तमिलनाडु के रानीपेट में गुरुवार को एक बस की सब्जी से लदे ट्रक और एक अन्य भारी वाहन से हुई टक्कर में कम से कम चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि मृतकों में अधिकांश कर्नाटक के कोलार के निवासी थे और चेन्नई के पास एक मंदिर में दर्शन करने के बाद कर्नाटक की रोडवेज बस से लौट रहे थे। इस दुर्घटना में करीब 30 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब 55 यात्रियों को लेकर बेंगलुरु की ओर जा रही कर्नाटक रोडवेज बस ने लॉरी को ओवरटेक करने की कोशिश की तभी बस विपरीत दिशा से आ रहे सब्जी से लदे ट्रक से टकरा गई। इसके बाद लॉरी ने भी बस को पीछे से टक्कर मार दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें