Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीTragic Bus Accident in Rajasthan 3 Dead and 13 Injured

राजस्थान : बूंदी में बस पलटने से तीन लोगों की मौत, 13 घायल

राजस्थान के बूंदी जिले में लालसोट-कोटा मेगा राजमार्ग पर तीर्थयात्रियों से भरी बस एक खंभे से टकराकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हुए। बस तेज रफ्तार में थी और गड्ढे से...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Nov 2024 07:21 PM
share Share

कोटा, एजेंसी। राजस्थान के बूंदी जिले में लालसोट-कोटा मेगा राजमार्ग पर तीर्थयात्रियों से भरी निजी बस खंभे से टकराकर पलट गई। इस हादसे में बस सवार तीन लोगों की मौत और 13 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात करीब दो बजे तेज रफ्तार बस 43 यात्रियों को लेकर सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा स्थित माताजी मंदिर से लौट रही थी, उस दौरान ही यह हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 62 वर्षीय अरविंद सिंह, 28 वर्षीय अंतिम कुमार वैष्णव और 60 वर्षीय बस कंडक्टर मांगीलाल राठौर की मौत हो गई।

एक तीर्थयात्री ने बताया कि बस बहुत तेज गति से चल रही थी। तभी चालक ने सड़क पर एक गड्ढे से बस को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान बस उसके नियंत्रण से बाहर हो गई और सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) आशीष भार्गव ने बताया कि अरविंद सिंह और अंतिम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कंडक्टर ने कोटा के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो महिलाओं समेत तीन घायलों की हालत गंभीर है। बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शवों को मोर्चरी भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें