मंदसौर में बाइक को टक्कर मार कुएं में गिरी तेज रफ्तार वैन, 11 की मौत
नोट-- प्रधानमंत्री ने दुख जताया, बॉक्स जोड़ने के साथ ही कई संशोधन किए गए हैं

मंदसौर, एजेंसी। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। नारायणपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वैन बाइक को टक्कर मारने के बाद बिना मुंडेर वाले पानी से भरे कुएं में गिर गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। रतलाम रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मनोज सिंह ने बताया कि वैन में 13 लोग सवार थे। उनमें से चार लोगों को बचा लिया गया, जबकि नौ अन्य की मौत हो गई। घटना में बाइक सवार और बचाव के लिए कुएं में उतरे मनोहर नामक ग्रामीण की भी मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए एक व्यक्ति का शव अभी तक कुएं से नहीं निकाला जा सका है। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि वैन चालक ने बाइक को टक्कर मारने के बाद वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और अन्य इकाइयों के कर्मियों की मदद से बचाव अभियान जारी है।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि आंतरी माता जी के दर्शन के लिए वैन में श्रद्धालु जा रहे थे। तेज रफ्तार के कारण वैन बाइक से टकराकर बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरी। सूचना पर पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। वैन सवार सभी लोग रतलाम के बताए जा रहे हैं।
कुएं में जहरीली गैस है
घटनास्थल पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। जिला अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर भी मौके पर भिजवाए गए हैं, ताकि फंसे हुए लोगों को राहत दी जा सके।
प्रधानमंत्री ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर दुख जताया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स पर लिखा कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।