मुरैना : बसपा नेता की सड़क हादसे में मौत
मुरैना, मध्य प्रदेश में मंगलवार सुबह बसपा नेता डॉ. रामबरन सखवार की सड़क हादसे में मौत हो गई। तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित...
मुरैना, एजेंसी। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मंगलवार सुबह बसपा नेता की सड़क हादसे में मौत हो गई। बाइक से जाते समय तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी। अंबाह थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह कुशवाह ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना सुबह 7.15 बजे अंबाह कस्बे में हुई। बसपा नेता डॉ. रामबरन सखवार गुरुद्वारा मोहल्ला स्थित अपने घर से बाजार जा रहे थे। सखवार एनसीसी ग्राउंड के पास पहुंचकर सड़क पार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से वह हवा में उछलकर जमीन पर गिर गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं, हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सखवार ने 2023 के राज्य विधानसभा चुनाव में बीएसपी के टिकट पर अंबाह सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अंबाह विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में उन्हें तीसरा स्थान मिला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।