शहडोल में ट्रैफिक सिपाही पर हमला
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक ट्रैफिक सिपाही पर हमला हुआ। तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। घायल कांस्टेबल सुखसेन कोल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। आरोपी सिपाही का सरकारी वायरलेस...
शहडोल, एजेंसी। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक ट्रैफिक सिपाही पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। घायल कांस्टेबल सुखसेन कोल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। शहडोल के एएसपी अभिषेक दीवान ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार रात जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर बटुरा गांव के पास पुलिसकर्मी पर हमला किया गया। आरोपी लोग सिपाही का सरकारी वायरलेस हैंडसेट और मोबाइल फोन लेकर भाग गए। इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
अमालई थाने के निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि पीड़ित सिपाही पड़ोसी अनूपपुर जिले में ट्रैफिक पुलिस में तैनात है। वह सादे कपड़ों में बाइक से बाखो गांव लौट रहा था, तभी उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया।
उन्होंने बताया कि लोगों ने उसे लात-घूंसे मारे और उसका वायरलेस सेट तथा मोबाइल फोन लेकर भाग गए। सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और कांस्टेबल को अस्पताल पहुंचाया। घायल सिपाही की हालत खतरे से बाहर है।
एसओ ने बताया, पुलिसकर्मी पर हमला करने और लूटपाट करने के आरोप में 25 से 30 वर्ष की आयु के तीन नामजद आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है। अभी तक हमने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिन पर भी अपराध में शामिल होने का संदेह है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।