Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTOPS Players to Undergo Biannual Review for Enhanced Allowances

खेल : टॉप्स खिलाड़ियों की हर छह महीने पर समीक्षा

टॉप्स खिलाड़ियों की हर छह महीने पर समीक्षा नई दिल्ली। खेल मंत्रालय की

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 Feb 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
खेल : टॉप्स खिलाड़ियों की हर छह महीने पर समीक्षा

टॉप्स खिलाड़ियों की हर छह महीने पर समीक्षा नई दिल्ली। खेल मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के लिए चुने गए खिलाड़ियों को इस ओलंपिक चक्र में अभ्यास और विदेश में स्पर्धाओं के दौरान मिलने वाले भत्ते में बढ़ोतरी की जाएगी लेकिन उन्हें हर छह महीने में समीक्षा की प्रक्रिया के तहत शारीरिक और मनोवैज्ञानिक टेस्ट देने होंगे। टॉप्स का कोर समूह 179 से घटाकर 94 कर दिया गया है और डेवलपमेंटल सूची में 112 खिलाड़ी हैं।

सूची में शामिल खिलाड़ियों को विदेश में अभ्यास या स्पर्धा के दौरान 25 अमेरिकी डॉलर प्रतिदिन और 50,000 रुपये (कोर समूह) और 25,000 रुपये (डेवलपमेंटल समूह) महीना दिया जाएगा। भारतीय खेल प्राधिकरण के मिशन ओलंपिक सेल के एक सदस्य ने बताया, हम कोशिश कर रहे हैं कि चोटों में कमी आए। इसके लिए नियमित तौर पर शारीरिक और मनोवैज्ञानिक टेस्ट होंगे। पहले भी टेस्ट होते थे लेकिन अब हमने अवधि तय कर दी है और ये टेस्ट अनिवार्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें