एक जैसे नंबर वाले वोटर कार्ड पर सच्चाई छिपाई जा रही : तृणमूल
तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर एक जैसे वोटर आईडी कार्ड जारी करने का गंभीर आरोप लगाया है। सांसद साकेत गोखले ने बताया कि यह नियमों के खिलाफ है। चुनाव आयोग ने गलती को स्वीकार किया है, लेकिन टीएमसी इस...

नई दिल्ली, एजेंसी। तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर एक जैसे नंबर वाले वोटर आईडी कार्ड जारी करने को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। पार्टी ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग की सफाई को सच्चाई छिपाने की कोशिश बताते हुए कहा कि दो अलग-अलग लोगों को एक ही वोटर आईडी नंबर दिया जाना नियमों के खिलाफ है।
तृणमूल सांसद साकेत गोखले ने चुनाव आयोग की गाइडलाइन का हवाला देते हुए कहा, हर विधानसभा क्षेत्र में वोटर आईडी कार्ड के नंबर अलग होते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि पश्चिम बंगाल के मतदाताओं को दिए गए कुछ वोटर आईडी नंबर हरियाणा, गुजरात और अन्य राज्यों के लोगों को भी कैसे दिए जा सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस गलती से मतदाताओं को मतदान से वंचित किया जा सकता है, क्योंकि फोटो मिसमैच होने की स्थिति में उन्हें वोट डालने से रोका जा सकता है।
वहीं, चुनाव आयोग ने सफाई देते हुए कहा कि पहले वोटर आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया मैन्युअल थी, जिससे यह गलती हुई, लेकिन अब सभी डेटा डिजिटल प्रणाली में ट्रांसफर किए जा चुके हैं। हालांकि, टीएमसी इस मुद्दे को संसद में उठाने की तैयारी कर रही है और विपक्षी दलों का समर्थन जुटा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।