‘आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सोशल मीडिया अकाउंट पर रोक लगे
तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध किया कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने...

नई दिल्ली, एजेंसी। तृणमूल कांग्रेस सांसद साकेत गोखले ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध किया कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने वाले सोशल मीडिया अकाउंट को बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को जवाब देना चाहिए कि इन खातों को ब्लॉक क्यों नहीं किया जा रहा? क्या ट्रोल करने वाले को कानून के दायरे से छूट है। पहलगाम हमले के बाद हिमांशी ने लोगों से कहा था कि मुस्लिमों और कश्मीरियों को निशाना नहीं बनाएं।
इनकी इसी टिप्पणी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कई लोगों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।