कोलकाता पैकेज: तृणमूल के भीतर से ही सवाल उठ रहे : सुधांशु त्रिवेदी
नोट...तृणमूल सांसद के इस्तीफे वाली खबर के साथ इस्तेमाल करें। शब्द : 251
नोट...तृणमूल सांसद के इस्तीफे वाली खबर के साथ इस्तेमाल करें। शब्द : 251
भोपाल/कोलकाता, एजेंसी।
तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर से दरिंदगी मामले में पश्चिम बंगाल सरकार पर सवाल उठाने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधांशु त्रिवेदी ने ममता बनर्जी सरकार की रविवार को कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, राज्य सरकार कोलकाता की हृदय विदारक और दर्दनाक घटना को छिपाने की चाहे जितनी कोशिश करे, लेकिन बाहर और अंदर से सवाल उठ रहे हैं। मुख्यमंत्री इस पर जवाब दें।
तृणमूल के सांसद जवाहर सरकार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को एक पत्र लिखकर कहा कि उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता तथा राजनीति छोड़ने का फैसला किया है। त्रिवेदी ने कहा, इससे पहले तृणमूल के शुखेंदु शेखर रॉय ने इस मुद्दे पर बात की थी। अब उनके वरिष्ठ नेता जवाहर सरकार, जो बहुत विद्वान व्यक्ति हैं, ने सवाल उठाया है। मुझे लगता है कि तृणमूल कांग्रेस को इस पर जवाब देना चाहिए।
'सरकार' का इस्तीफा निजी निर्णय : कुणाल घोष
तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने कहा कि पार्टी जवाहर सरकार के इस्तीफे को उनका व्यक्तिगत निर्णय बताया। घोष ने कहा, वे एक सम्मानित व्यक्ति हैं, देश के सबसे अच्छे नौकरशाहों में से एक हैं। यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है, उनका निजी पत्र है, मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता। उन्हें अपने बारे में कोई भी निर्णय लेने का पूरा अधिकार है। घोष ने कहा, हम समाज की भावना के साथ हैं लेकिन उनका जो भी रुख है, वह उनका निजी फैसला है। हम भी न्याय की मांग करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।