Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीTMC MP Kalyan Banerjee Suspended for Misconduct During JPC Meeting

वक्फ बिल पर जेपीसी बैठक में हंगामे के बाद तृणमूल सांसद निलंबित

- भाजपा सांसद से बहस के बाद कल्याण बनर्जी ने बोतल तोड़ी - जेपीसी अध्यक्ष

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 Oct 2024 04:46 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक में हंगामे के बाद तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी को अशोभनीय व्यवहार के लिए जेपीसी से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जेपीसी बैठक में भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के साथ तीखी बहस के दौरान तृणमूल कांग्रेस सदस्य कल्याण बनर्जी ने गुस्से में आकर पानी वाली शीशे की बोतल पटक कर तोड़ दी। इसके बाद उन्होंने टूटी बोतल जेपीसी अध्यक्ष जगदम्बिका पाल की ओर फेंकी। इस दौरान बनर्जी के अंगूठे और तर्जनी में चोट लग गई।

कुछ समय के लिए बैठक स्थगित की गईः

इस घटना के कारण बैठक कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई। इसके तुरंत बाद कल्याण बनर्जी को चिकित्सा सहायता के लिए ले जाया गया, जहां उनके हाथ में चार टांके लगे। बाद में उन्हें एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह द्वारा बैठक कक्ष में वापस ले जाते देखा गया। अधिकारियों ने टीएमसी सदस्य को सूप भी पेश किया।

भाजपा सांसद से तीखी नोकझोंकः

सूत्रों के अनुसार कल्याण बनर्जी अपनी बारी आने से पहले बोलना चाहते थे। वह पहले ही तीन बार बोल चुके थे और प्रस्तुति के दौरान फिर से मौका चाहते थे लेकिन, भाजपा सांसद गंगोपाध्याय ने इस पर आपत्ति जताई। इसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। दोनों ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इस दौरान सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति और सुप्रीम कोर्ट के वकीलों सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद थीं।

भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता वाली समिति मंगलवार को सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और वकीलों के एक समूह के विचार सुन रही थी। उस समय विपक्षी सदस्यों ने सवाल किया कि इस विधेयक से इनका क्या लेनादेना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें