तृणमूल कांग्रेस का बिजय सम्मिलनी अभियान शुरू
कोलकाता में आरजी कर अस्पताल घटना के खिलाफ बढ़ते आक्रोश के बीच, तृणमूल कांग्रेस ने 'बिजय सम्मिलनी' नामक जनसंपर्क अभियान शुरू किया है। यह कार्यक्रम अगले सप्ताह तक चलेगा और इसका उद्देश्य समुदायों को एक...
कोलकाता, एजेंसी। आरजी कर अस्पताल घटना से उपजे आक्रोश के बीच तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को पूरे पश्चिम बंगाल में ‘बिजय सम्मिलनी नामक एक जनसंपर्क अभियान शुरू किया। यह सामाजिक कार्यक्रम अगले सप्ताह तक जारी रहेगा। दुर्गा पूजा उत्सव के बाद पारंपरिक रूप से आयोजित होने वाला सांस्कृतिक उत्सव, बिजय सम्मिलनी समुदायों के एक साथ आने, भोजन साझा करने और सामाजिक बंधन को मजबूत करने का अवसर होता है।
एक तृणमूल नेता ने कहा कि हम इन कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। इसमें जनता के साथ बातचीत होगी। पार्टी का उद्देश्य आरजी कर घटना के संबंध में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच विपक्ष द्वारा फैलाई गई नकारात्मक कहानियों का विरोध करना है। इन कार्यक्रमों के दौरान तृणमूल नेता और पार्टी कार्यकर्ता बूथ और ब्लॉक स्तर पर स्थानीय लोगों से संपर्क बढ़ाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।