Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTMC Focuses on Public Issues in Parliament Amid Controversies

शीतकालीन सत्र में अदाणी मुद्दा एजेंडे में नहीं: टीएमसी

नई दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की उपनेता काकोली घोष दस्तीदार ने कहा कि पार्टी संसद में जनता के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी। उन्होंने कहा कि टीएमसी संसद की कार्यवाही को बाधित नहीं होने देना...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 27 Nov 2024 11:39 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी। लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की उपनेता काकोली घोष दस्तीदार ने बुधवार को कहा कि पार्टी संसद के चालू शीतकालीन सत्र में जनता के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी और वह नहीं चाहती कि एक मुद्दे पर कार्यवाही बाधित हो। कांग्रेस जहां उद्योगपति गौतम अदाणी पर अमेरिका में कथित रिश्वत और धोखाधड़ी मामले में आरोप लगाए जाने का मुद्दा जोर-शोर से उठा रही है, वहीं तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल को केंद्रीय धन से वंचित करने और मणिपुर की स्थिति जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी। दस्तीदार ने कहा कि संसद में उठाए जाने वाले 'जनता के मुद्दों' पर टीएमसी का खास ध्यान रहेगा।

दस्तीदार ने कहा कि टीएमसी चाहती है कि संसद चले। हम नहीं चाहते कि एक मुद्दे के कारण संसद की कार्यवाही बाधित हो। हमें इस सरकार को उसकी कई विफलताओं के लिए जवाबदेह ठहराना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम भाजपा से मुकाबला करेंगे, लेकिन भाजपा से मुकाबला करने के बारे में हमारा दृष्टिकोण रणनीतिक रूप से अलग हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें