Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीTMC Announces Candidates for West Bengal By-Elections on November 13

तृणमूल ने बंगाल की छह सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार उतारे

तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के छह विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। यह उपचुनाव विधायकों के इस्तीफे के कारण हो रहा है। पार्टी ने विभिन्न क्षेत्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 20 Oct 2024 07:05 PM
share Share

कोलकाता, एजेंसी। तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के छह विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की घोषणा की। इन छह क्षेत्रों के विधायकों के इस साल हुए लोकसभा चुनावों में जीत के बाद इस्तीफे के कारण उपचुनाव की जरूरत पड़ी। तृणमूल कांग्रेस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कूच बिहार जिले के सीताई से संगीता रॉय, अलीपुरद्वार के मदारीहाट से जय प्रकाश टोप्पो, नैहाटी से सनत डे, उत्तर 24 परगना के हरोआ से एसके रबीउल इस्लाम, बांकुड़ा के तलडांगरा से फाल्गुनी सिंहबाबू और पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर से सुजॉय हाजरा को मैदान में उतारा गया है। तृणमूल कांग्रेस ने 2021 के विधानसभा चुनावों में इनमें से पांच सीट पर जीत दर्ज की थी। मदारीहाट में भाजपा ने जीत हासिल की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें