तृणमूल ने बंगाल की छह सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार उतारे
तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के छह विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। यह उपचुनाव विधायकों के इस्तीफे के कारण हो रहा है। पार्टी ने विभिन्न क्षेत्रों...
कोलकाता, एजेंसी। तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के छह विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की घोषणा की। इन छह क्षेत्रों के विधायकों के इस साल हुए लोकसभा चुनावों में जीत के बाद इस्तीफे के कारण उपचुनाव की जरूरत पड़ी। तृणमूल कांग्रेस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कूच बिहार जिले के सीताई से संगीता रॉय, अलीपुरद्वार के मदारीहाट से जय प्रकाश टोप्पो, नैहाटी से सनत डे, उत्तर 24 परगना के हरोआ से एसके रबीउल इस्लाम, बांकुड़ा के तलडांगरा से फाल्गुनी सिंहबाबू और पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर से सुजॉय हाजरा को मैदान में उतारा गया है। तृणमूल कांग्रेस ने 2021 के विधानसभा चुनावों में इनमें से पांच सीट पर जीत दर्ज की थी। मदारीहाट में भाजपा ने जीत हासिल की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।