Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीTim Paine Critiques Gautam Gambhir s Coaching Style for Indian Team

खेल : क्रिकेट - गंभीर की शैली टीम के लिए ठीक नहीं : पेन

गंभीर की शैली टीम के लिए ठीक नहीं : पेन मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 16 Nov 2024 05:52 PM
share Share

गंभीर की शैली टीम के लिए ठीक नहीं : पेन मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने कहा कि गौतम गंभीर की कोचिंग शैली भारतीय टीम के लिए शायद अच्छी नहीं हो। अगर वे 22 नवंबर से पर्थ टेस्ट में मजबूत शुरुआत करने में विफल रहते हैं तो आगे का लंबा सत्र उनके लिए मुश्किल हो सकता है। पेन ने एक इंटरव्यू में कहा, यहां भारत की पिछली दो सीरीज जीत में कोच रवि शास्त्री थे जो शानदार थे। उन्होंने टीम के इर्द-गिर्द शानदार माहौल बनाया था, खिलाड़ियों में ऊर्जा थी, वे जुनून के साथ खेले। अब भारत का नया कोच काफी तुनकमिजाज है, वह हालांकि काफी प्रतिस्पर्धी है। मतलब यह नहीं है कि यह अच्छी बात नहीं है और कोचिंग का अच्छा तरीका नहीं है बल्कि मेरी चिंता यह है कि यह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उपयुक्त नहीं है।

पेन की यह प्रतिक्रिया हाल में मीडिया से बातचीत के बाद आई है जिसमें गंभीर ने कोहली की खराब फॉर्म पर रिकी पोंटिंग की टिप्पणी पर कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को भारत के बारे में चिंतित होने की जरूरत नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें