महाराष्ट्र : बाघ ने महिला को मारा, ग्रामीणों का वनकर्मियों पर हमला
महाराष्ट्र के पेंच रिजर्व के बफर जोन में एक बाघ ने 65 वर्षीय महिला नीता कुंभारे को मार डाला। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने वन कर्मियों पर हमला कर दिया। अधिकारियों ने मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये...
नागपुर, एजेंसी। महाराष्ट्र के पेंच रिजर्व के बफर जोन में मंगलवार शाम बाघ ने 65 वर्षीय महिला को मार डाला। बुधवार को यह जानकारी पेंच फॉरेस्ट रिजर्व (महाराष्ट्र) के उप निदेशक प्रभु नाथ शुक्ला ने दी। अधिकारी ने बताया कि वृद्ध महिला नीता कुंभारे की मौत से झिंझिरिया गांव में गुस्सा भड़क गया। ग्रामीणों ने वन कर्मियों पर हमला कर दिया गया, जो महिला की हत्या के बाद मंगलवार शाम को मौके पर पहुंचे थे। वन अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि बाघ को पकड़ लिया जाएगा।
उप निदेशक शुक्ला ने बताया कि जब वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो गुस्साए ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें कुछ वनरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस और वन अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक की और उन्हें शांत किया।
शुक्ला ने बताया कि मृतक के परिवार को तत्काल 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई और मुआवजे की शेष राशि जल्द ही जारी कर दी जाएगी। वन विभाग की टीम बाघ का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए क्षेत्र में गश्त कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।