Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTiger Attack in Dausa Rajasthan Three Injured Including Woman

दौसा में बाघ ने तीन लोगों पर हमला किया

राजस्थान के दौसा जिले में एक बाघ ने बुधवार को एक महिला समेत तीन लोगों पर हमला किया। घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाघ ने महुखुर्द गांव में हमला किया, जहां महिला को बचाने आए...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Jan 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on

जयपुर, एजेंसी। राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार को बाघ ने एक महिला समेत तीन लोगों पर हमला कर दिया। घायलों को जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बुधवार को बांदीकुई के महुखुर्द गांव में हुई। सूचना के बाद वन विभाग की टीम भी बाघ को बेहोश करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची।

अलवर के जिला वन अधिकारी राजेन्द्र हुड्डा ने बताया कि बाघ मंगलवार रात को अलवर के सरिस्का जंगल से निकलकर दौसा जिले में घुस आया। बुधवार सुबह बाघ ने तीन लोगों पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि बाघ मुहाखुर्द गांव में कोली मोहल्ले के पास एक गली में झाड़ियों के पास बैठा था। 45 वर्षीय उगा महावर सबसे पहले झाड़ियों की तरफ गई।

इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती, बाघ ने उसकी पीठ पर हमला कर दिया। महिला को बचाने के लिए 42 वर्षीय विनोद मीणा और 48 वर्षीय बाबूलाल मीणा हाथों में लाठियां लेकर पहुंचे तो बाघ ने उन पर भी हमला कर दिया। दौसा में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एसएमएस अस्पताल भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें