आईपीएल मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने वाले दो गिरफ्तार
जयपुर में आईपीएल मैच के टिकटों की कालाबाजारी के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 56 टिकट और एक कार बरामद की गई। वे 2400 रुपये के टिकट 4000 रुपये में और 3200 रुपये के...

जयपुर, एजेंसी। पुलिस ने राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाने वाले आईपीएल मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 56 टिकट और एक कार बरामद की गई है। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आईपीएल मैच के टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए सभी पुलिस थानों को निर्देश दिए गए हैं। इस मामले में संदीप नाटानी और चंद्र प्रकाश को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे 2400 रुपये के टिकट 4000 रुपये में और 3200 रुपये के टिकट 5000 रुपये में बेच रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।