Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीThugs Posing as Delhi Police Officers Steal Mobile Phone in Sarojini Nagar

क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता फोन लेकर बदमाश फरार

नई दिल्ली के सरोजिनी नगर में शुक्रवार को एक व्यक्ति से ठगों ने खुद को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर मोबाइल फोन चुरा लिया। पीड़ित मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि ठगों ने उन्हें कार में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 Nov 2024 07:58 PM
share Share

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। सरोजिनी नगर इलाके में शुक्रवार को एक शख्स से कार सवार ठगों ने खुद को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर मोबाइल फोन ठग लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद ठग मौके से फरार हो गए। पुलिस पीड़ित मनोज कुमार के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान में जुटी है। पुलिस को दी शिकायत में मनोज ने बताया शुक्रवार शाम वह सरोजिनी नगर बस स्टॉप के पास खड़े थे। उन्हें आईटीओ जाना था। इसी बीच एक कार उनके पास आकर रुकी और पूछने पर उन्होंने कार सवारों से आईटीओ की ओर जाने की बात कही। कार सवारों ने उन्हें कार में बैठा लिया। इसके बाद बातचीत के दौरान आरोपियों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर उनसे मोबाइल फोन ले लिया और उन्हें उतारकर फरार हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें