क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता फोन लेकर बदमाश फरार
नई दिल्ली के सरोजिनी नगर में शुक्रवार को एक व्यक्ति से ठगों ने खुद को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर मोबाइल फोन चुरा लिया। पीड़ित मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि ठगों ने उन्हें कार में...
नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। सरोजिनी नगर इलाके में शुक्रवार को एक शख्स से कार सवार ठगों ने खुद को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर मोबाइल फोन ठग लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद ठग मौके से फरार हो गए। पुलिस पीड़ित मनोज कुमार के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान में जुटी है। पुलिस को दी शिकायत में मनोज ने बताया शुक्रवार शाम वह सरोजिनी नगर बस स्टॉप के पास खड़े थे। उन्हें आईटीओ जाना था। इसी बीच एक कार उनके पास आकर रुकी और पूछने पर उन्होंने कार सवारों से आईटीओ की ओर जाने की बात कही। कार सवारों ने उन्हें कार में बैठा लिया। इसके बाद बातचीत के दौरान आरोपियों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर उनसे मोबाइल फोन ले लिया और उन्हें उतारकर फरार हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।