कैब ड्राइवर से लूटपाट करने वाले तीन धरे
नई दिल्ली में जीटीबी अस्पताल के बाहर एक कैब ड्राइवर पर तीन बदमाशों ने हमला कर लूटपाट की। पुलिस ने आरोपियों प्रशांत, अन्नू और गौरव को गिरफ्तार किया। 12 सितंबर को ड्राइवर ने अपने परिवार के साथ कार में...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के जीटीबी अस्पताल के बाहर देर रात कैब ड्राइवर की गर्दन दबाकर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में गाजियाबाद के लोनी स्थित राजीव नगर निवसी प्रशांत, अन्नू और गौरव शामिल हैं। इनसे लूट का माल बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि जितेंद्र डेढा परिवार के साथ बुराड़ी के जगतपुर गांव में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह 12 सितंबर की रात जीटीबी अस्पताल के गेट के सामने स्थित डीडीए मार्केट में कार खड़ी कर सो रहे थे। देर रात एक बजे तीन लड़के आए और गर्दन दबाकर उनका फोन, नकदी और कार की चाबी लूट लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।