अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
शिकंजा नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता दक्षिणपुरी जिले के एंटी नारकोटिक्स स्क्वायड ने...
शिकंजा
- पुलिस ने कालकाजी इलाके में लग्जरी कार में घुमते हुए पकड़ा
- आरोपियों के पास से पांच पिस्तौल मिले, एक आरोपी पर दर्ज हैं 33 मामले
नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता
दक्षिणपुरी जिले के एंटी नारकोटिक्स स्क्वायड ने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का राजफाश किया है। आरोपियों के पास से पांच पिस्तौल और बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस मिले हैं। आरोपियों शेर मोहम्मद, मोहम्मद अजीम और करीम को कालकाजी इलाके से लग्जरी कार में घूमते हुए पकड़ा गया। सभी आरोपी गोविंदपुरी इलाके के रहने वाले हैं। इन पर पहले भी 36 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि 16 अप्रैल को पुलिस टीम को सूचना मिली कि हथियार तस्कर गिरोह कालकाजी और गोविंदपुरी इलाके में सक्रिय है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने कालकाजी इलाके में जाल बिछाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी हरियाणा नंबर की एक लग्जरी कार में घूम रहे थे। इस दौरान पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे फरार होने लगे। टीम ने कुछ दूरी तक उनका पीछा कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से पांच पिस्तौल और बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार शेर मोहम्मद गोविंदपुरी इलाके का वांछित अपराधी है, जिस पर 33 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि, मोहम्मद अजीम और करीम पर पूर्व में तीन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी यूपी और हरियाणा से हथियार लेकर दिल्ली में सप्लाई करते थे। टीम अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।