Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsThree-Day NRI Day Celebrations Begin in Bhubaneswar Odisha

प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम ओडिशा के लिए बड़ा मौका: जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम के उद्घाटन से पहले ओडिशा के कोणार्क और पुरी में प्रसिद्ध मंदिरों का दौरा किया। यह कार्यक्रम भुवनेश्वर में तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें दुनियाभर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Jan 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on

- भुवनेश्वर में तीन दिवसीय कार्यक्रम आज से भुवनेश्वर, एजेंसी। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम ओडिशा के लिए अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और परंपरा को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का मौका है। तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम भुवनेश्वर में बुधवार से शुरू होने जा रहा है।

जयशंकर कड़ी सुरक्षा के बीच अपनी पत्नी के साथ कोणार्क में 13वीं सदी के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर और पुरी में जगन्नाथ मंदिर गए। विदेश मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आज कोणार्क में भव्य सूर्य मंदिर के दर्शन कर बहुत खुशी हुई। हमारी विरासत और रचनात्मकता का प्रमाण, कोणार्क आने वाले दिनों में भुवनेश्वर की यात्रा करने वाले हमारे सभी प्रवासी मित्रों के लिए अवश्य आने लायक जगह है। उन्होंने प्रसिद्ध कोणार्क चक्र की दो तस्वीरें भी पोस्ट कीं। बाद में, मंत्री ने पुरी में 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर का दौरा किया और भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा, भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस समारोह की शुरुआत से पहले भगवान जगन्नाथ के दर्शन का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ। प्रवासी भारतीय दिवस पहली बार ओडिशा में आयोजित किया जा रहा है। हमने ओडिशा सरकार के साथ मिलकर सभी प्रयास किए हैं। यह ओडिशा के लिए पूरी दुनिया के सामने अपनी छवि पेश करने और विश्व फलक पर आकर्षण का केंद्र बनने का एक अवसर है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर भुवनेश्वर का दौरा करेंगे। जयशंकर ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आने वाले प्रतिनिधि पुरी में जगन्नाथ मंदिर जा सकते हैं। तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रवासी भारतीयों का भुवनेश्वर पहुंचना शुरू हो गया है।

-

दुनियाभर से पांच हजार प्रतिनिधि आएंगे

यह कार्यक्रम हर दो साल में एक बार आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य प्रवासी भारतीय समुदाय का केंद्र सरकार के साथ जुड़ाव मजबूत करना तथा उन्हें उनकी सांस्कृतिक जड़ों से फिर से जोड़ना है। सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार विदेश मंत्रालय के सहयोग से भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन कर रही है, जिसमें दुनियाभर से करीब 5,000 प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि ये मेहमान करीब 150 देशों से आएंगे।

---

अपील : स्थानीय निवासी घरों को दिवाली की तरह सजाएं

ओडिशा सरकार ने राज्य में पहली बार आयोजित किए जा रहे प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) समारोह को यादगार बनाने के लिए मंगलवार को भुवनेश्वर के लोगों से दिवाली उत्सव की तरह अपने घरों को सजाने की अपील की। प्रशासन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने और राज्य संग्रहालय को रात नौ बजे तक खुला रखने जैसे इंतजाम किए हैं। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी लोगों से इस अवसर पर प्रवासी भारतीयों का स्वागत करने और उन्हें उचित सम्मान देने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वभर से भारतीय मूल के लोग ओडिशा आ रहे हैं। प्रवासी भारतीय दिवस ओडिशा की समृद्ध कला, संस्कृति और विरासत को विश्व के समक्ष प्रदर्शित करने का एक बड़ा अवसर है। वहीं, ओडिशा के आवास एवं शहरी विकास मंत्री कृष्ण चंद्र महापात्र ने कहा कि दुकानों और मॉल मालिकों से भी अनुरोध किया गया है कि वे अपने प्रतिष्ठानों को रोशनी और फूलों के गमलों से सजाएं। भुवनेश्वर नगर निगम और भुवनेश्वर विकास प्राधिकरण ने पूरी राजधानी को सजाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें