Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsThree Bangladeshi Nationals Arrested in West Bengal for Illegal Entry

बंगाल के बनगांव में तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में तीन बांग्लादेशी नागरिकों को बिना वैध दस्तावेज भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान मो. सोहाग मिया, हसन मिया और यासीन सरकार के रूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 Jan 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on

बारासात, एजेंसी। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बांग्लादेश के तीन नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। उन पर बिना वैध दस्तावेज भारत में प्रवेश करने का आरोप है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि तीनों की पहचान मो. सोहाग मिया, हसन मिया और यासीन सरकार के रूप में हुई है। पूछताछ में बांग्लादेशियों ने खुलासा किया कि वे फर्जी पासपोर्ट के आधार पर दूसरे देश जाने की योजना बना रहे थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों को शुक्रवार को संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा गया था। इसके बाद पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक स्थित बनगांव शहर में बागदा रोड पर उन्हें हिरासत में ले लिया। उन्हें शनिवार को अदालत में पेश कर चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि तीनों बांग्लादेशी फर्जी दस्तावेज प्राप्त करने के बाद किसी और देश जाने की योजना बना रहे थे। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वे कौन से देश जाने वाले थे। फर्जी पासपोर्ट और आधार कार्ड गिरोह का भंडाफोड़ किए जाने के लिए जांच जारी है। ऐसा संदेह है कि ये बांग्लादेशी इस गिरोह के साथ जुड़े हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें