Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsThree Arrested for Uploading Gun Video on Instagram Including Arms Smuggler

पिस्टल के साथ वीडियो अपलोड करने वाले तीन धरे

नोट---खबर आवश्यक है नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नांगलोई पुलिस ने इंस्टाग्राम पर पिस्टल लहराते

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 Dec 2024 06:46 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नांगलोई पुलिस ने इंस्टाग्राम पर पिस्टल लहराते हुए रील अपलोड करने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक हथियार तस्कर भी शामिल है। इनके कब्जे से पिस्टल, दो कारतूस और चोरी की बाइक मिली है। डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि नांगलोई पुलिस को सूचना मिली कि इंस्टाग्राम पर अपलोड वीडियो में दो युवक पिस्टल लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने वीडियो देखा और जगह की पहचान की। इसके बाद एसएचओ पवन तोमर की देखरेख में इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान अनुराग और मानव के तौर पर की। पुलिस ने रविवार रात को जांच के दौरान दोनों को चोरी की बाइक के साथ घूमते हुए रोक लिया। इनके कब्जे से पिस्टल और दो कारतूस भी मिले। आरोपियों ने बताया कि इन्होंने इलाके के हथियार तस्कर राघव से यह पिस्टल खरीदी है। इसके बाद पुलिस ने राघव को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया है कि राघव गुलशन नाम के शख्स से पिस्टल खरीदकर इलाके में सक्रिय बदमाशों को आपूर्ति करता है। पुलिस फरार गुलशन की तलाश में छापेमारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें