बाघिन की मौत में तीन गिरफ्तार
पूर्वी महाराष्ट्र के भंडारा जिले में बाघिन की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने 2 जनवरी को जंगली सूअर को मारने के लिए बिजली का तार बिछाया था, लेकिन बाघिन उसकी चपेट में...
गोंदिया, एजेंसी। पूर्वी महाराष्ट्र के भंडारा जिले में बाघिन की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वन अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपियों ने 2 जनवरी को जंगली सूअर मारने के लिए बिजली का तार बिछाया था। लेकिन बाघिन तार के संपर्क में आ गई और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। तीन वर्षीय बाघिन का शव चार टुकड़ों में कटा हुआ सोमवार को तुमसर वन रेंज के झांझरिया में कंपार्टमेंट नंबर 74 में मिला। उस पर जलने के निशान भी थे।
अधिकारियों ने अपराधियों को पकड़ने के लिए पेंच टाइगर रिजर्व (नागपुर) और गोंदिया वन विभाग के खोजी कुत्तों की मदद ली। पचरा गांव निवासी राजू पीरतराम वरकड़े का खेत उस स्थान के पास है जहां से बाघिन का शव मिला था। अधिकारियों ने राजू से पूछताछ की, क्योंकि खोजी कुत्ता पुलिस को सीधे उसके घर ले गया था। शव को टुकड़ों में काटने के लिए इस्तेमाल बड़ा चाकू भी बरामद हुआ।
इसके बाद राजू ने तुमसर तहसील के नवेगांव निवासी राजेंद्र महादेव कुंजम और दुर्गेश रतिराम लासुंते के नाम बताए। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।