Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीThreatened on not withdrawing the case of molestation

छेड़खानी का केस वापस नहीं लेने पर धमकी

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता संगम विहार इलाके में छेड़खानी का केस वापस नहीं लेने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 April 2021 07:30 PM
share Share

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता

संगम विहार इलाके में छेड़खानी का केस वापस नहीं लेने पर युवती को धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि शिकायत के बाद पुलिस ने तीन मार्च को आरोपी पर केस दर्ज किया लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया। इस कारण आरोपी ने फिर से घर पहुंचकर युवती को धमकाया। 24 मार्च को पीड़िता ने फिर पुलिस को शिकायत दी, जिस पर अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी है।

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, संगम विहार इलाके में रहने वाली महिला से पड़ोस में रहने वाले एक युवक का पानी को लेकर विवाद था। इस कारण आरोपी युवक ने महिला के साथ छेड़खानी की थी, जिसका मुकदमा संगम विहार थाने में दर्ज किया गया था। मामले में आरोपी कुछ माह तक जेल में भी रहा, लेकिन जेल से निकलते ही वह मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता का आरोप है कि युवक के राजनीतिक रसूख के चलते पुलिस उस पर कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़िता ने महिला आयोग और प्रधानमंत्री कार्यालय से भी शिकायत की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें