Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीThousands of Students Protest in Manipur Against Drone-Missile Attacks

मणिपुर : मुख्यमंत्री सचिवालय, राजभवन के बाहर छात्रों का प्रदर्शन

मणिपुर में छात्रों ने सोमवार को ड्रोन-मिसाइल हमलों के खिलाफ राज्य सचिवालय और राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा की मांग की और अधिकारियों की असफलता पर निराशा जताई। छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Sep 2024 12:37 PM
share Share

इंफाल, एजेंसी। मणिपुर में ड्रोन-मिसाइल हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हजारों छात्रों ने सोमवार को राज्य सचिवालय और राजभवन के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी छात्रों ने राज्य की क्षेत्रीय और प्रशासनिक अखंडता की रक्षा करने की भी मांग की। छात्रों ने प्राधिकारियों के स्थिति से निपटने में कथित तौर पर नाकाम रहने को लेकर निराशा व्यक्त की। उन्होंने ‘मणिपुर जिंदाबाद, ‘सभी अक्षम विधायक इस्तीफा दें और ‘राज्य सरकार को एकीकृत कमान सौंपें जैसे नारे लगाए। बाद में छात्रों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और राज्यपाल एल आचार्य से मुलाकात की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख