Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsThe operational plan had to be changed due to congestion at metro stations

मेट्रो स्टेशनों पर भीड़ के चलते बदलनी पड़ी परिचालन योजना

- डीएमआरसी ने 22 मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश रोका, फ्रीक्वेंसी बढ़ाने का फैसला

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 April 2021 04:30 PM
share Share
Follow Us on

- डीएमआरसी ने 22 मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश रोका, फ्रीक्वेंसी बढ़ाने का फैसला

- पीक ऑवर्स में अब 30 मिनट के बजाय 15 मिनट और अन्य समय 30-30 मिनट पर मेट्रो

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता

लॉकडाउन के पहले ही दिन मेट्रो स्टेशनों के बाहर लगी भीड़ के चलते मेट्रो को अपनी परिचालन योजना बदलनी पड़ी है। लॉकडाउन के चलते मेट्रो ने फ्रीक्वेंसी का समय बढ़ा दिया था। इसका नतीजा हुआ कि भीड़ वाले पांच स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई। भीड़ बढ़ जाने के कारण अलग-अलग लाइन पर 22 मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश रोकना पड़ा। इस हालात के बाद अब मेट्रो ने दोबारा अपनी परिचालन योजना बदली है।

ये स्टेशन बंद करने पड़े : मंगलवार को भीड़ का नतीजा यह रहा कि व्यस्त मेट्रो स्टेशनों में शुमार राजीव चौक, कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, नई दिल्ली और एमजी रोड पर सबसे पहले प्रवेश पर रोक लगाना पड़ा। इसके बाद स्टेशन बंद करने का जो सिलसिला शुरू हुआ तो लंबे समय तक जारी रहा। प्रीत विहार, टैगोर गार्डन, निर्माण विहार, आनंद विहार, वैशाली, झंडेवालान, कड़कड़डूमा, मोती नगर, राजेंद्र प्लेस, द्वारका मोड़ समेत रेड लाइन व ब्लू लाइन के कई स्टेशन पर यात्रियों का प्रवेश रोकना पड़ा। बताया गया कि भीड़ अधिक होने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए ऐसा करना पड़ा।

अब यह रहेगी व्यवस्था: लॉकडाउन के पहले दिन मेट्रो ट्रेन की फ्रीक्वेंसी कम करने के चलते जब एक के बाद एक स्टेशन बंद करने पड़े तो मेट्रो प्रबंधन ने तुरंत परिचालन योजना में बदलाव किया है। अब मेट्रो ने पीक आवर्स का समय 2 घंटे से बढ़ाकर चार घंटे कर दिया है। यानी सुबह 7 से 11 बजे तक और शाम 4 से 8 बजे के बीच 30-30 मिनट के बजाय 15-15 मिनट पर अब मेट्रो चलेगी। बाकी समय में एक-एक घंटे के बजाय 30-30 मिनट पर मेट्रो चलाई जाएगी, ताकि स्टेशनों पर भीड़ न हो और यात्रियों की आवाजाही में दिक्कत न हो।

पूर्व में यह थी योजना : मेट्रो ने लॉकडाउन की घोषणा के बाद परिचालन योजना में बदलाव करते हुए पीक ऑवर्स में 30-30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलाने का फैसला किया था। यह समय सुबह 8 से 10 बजे और शाम को 5 से 7 बजे का था। इसके अलावा बाकी समय में एक-एक घंटे के अंतराल पर मेट्रो चलाने का फैसला किया था। मगरख् मंगलवार को लॉकडाउन के पहले ही दिन पीक ऑवर्स में स्टेशनों के बाहर भीड़ लग गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें