Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीThe air in three areas of the capital is very bad

राजधानी के तीन इलाकों की हवा बेहद खराब

नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता राजधानी दिल्ली के तीन इलाकों की हवा मंगलवार के दिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 23 March 2021 01:00 PM
share Share

नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता

राजधानी दिल्ली के तीन इलाकों की हवा मंगलवार के दिन खराब श्रेणी में रही। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के अंक के पार रहा। हालांकि, सफर का अनुमान है कि बूंदाबांदी और तेज हवाओं के चलते अगले दो दिनों के बीच प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी।

आमतौर पर मार्च के महीने में राजधानी दिल्ली की हवा काफी हद तक साफ हो जाती रही है। लेकिन, इस बार कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते बहुत ही कम बरसात हुई है। इसके चलते वातावरण में धूल की मात्रा आम दिनों से ज्यादा है। लोगों को मार्च के महीने में भी प्रदूषण भरी हवा में सांस लेना पड़ रहा है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 244 के अंक पर यानी खराब श्रेणी में रहा। बीते चौबीस घंटों में इसमें 48 अंकों का इजाफा हुआ है। जबकि, दिल्ली के तीन इलाके द्वारका, बवाना और मुंडका ऐसे रहे जहां का सूचकांक 300 के अंक के पार यानी बेहद खराब श्रेणी में रहा।

केंद्र द्वारा संचालित संस्था सफर का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से बूंदाबांदी होने और तेज हवाओं के चलने के आसार हैं। इससे हवा में घुले प्रदूषक कण कुछ हद तक साफ होंगे। इसके चलते अगले दो दिनों में प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख