बिटकॉइन धोखाधड़ी में 21.9 लाख गंवाए
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति को बिटकॉइन में निवेश का लालच देकर 21.9 लाख रुपये की ठगी की गई। डोंबिवली निवासी शिकायतकर्ता को एक विदेशी नंबर से कॉल आया, जिसमें आकर्षक रिटर्न का वादा किया गया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 8 Dec 2024 07:20 PM
ठाणे, एजेंसी। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक व्यक्ति से बिटकॉइन में निवेश का लालच देकर 21.9 लाख रुपये की ठगी कर दी गई। डोंबिवली निवासी शिकायतकर्ता को एक विदेशी फोन नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने उसे आकर्षक रिटर्न का आश्वासन देते हुए बिटकॉइन में निवेश का झांसा दिया। पीड़ित ने आठ नवंबर से तीन दिसंबर के बीच 21.9 लाख रुपये ट्रांसफर किए। जब उसने अपने निवेश पर रिटर्न मांगा, तो साइबर जालसाजों ने उसके कॉल या संदेशों का जवाब नहीं दिया। पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और जांच चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।