Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीThane Businessman Duped of 32 Lakhs in CSR Fund Scam Involving Andhra Pradesh Trio

कारोबारी से 32 लाख ठगने में तीन पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक कारोबारी से कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) फंड दिलाने के नाम पर 32 लाख रुपये ठगने के आरोप में आंध्र प्रदेश के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 Oct 2024 07:33 PM
share Share

ठाणे, एजेंसी। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक कारोबारी से कॉरपोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व (सीएसआर) फंड दिलाने के नाम पर 32 लाख रुपये ठगने के आरोप में आंध्र प्रदेश के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि शिक्षा सेवा फर्म चलाने वाले कारोबारी की शिकायत पर कल्याण पुलिस ने शुक्रवार को विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। यह धोखाधड़ी अप्रैल और जून 2017 के बीच हुई। अधिकारी ने बताया कि आरोपी रतनलाल वेणु गोपालराव और सुनीत शेखर विशाखापत्तनम जबकि एक अन्य आरोपी श्रावणी रमेश रेड्डी मुंबई की रहने वाली हैं। उन्होंने शिकायतकर्ता के लिए सीएसआर फंड दिलाने का वादा किया था।

अधिकारी ने बताया कि तीनों ने भारतीय रिजर्व बैंक और एक प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी से जुड़े दस्तावेज पेश किए। उन्होंने खुद को आरबीआई का प्रतिनिधि बताकर जालसाजी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें