Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTerrorists Found Near Jammu Border Search Operation Launched in Akhnoor Sector

जम्मू के सीमावर्ती गांव में आतंकियों की तलाश के लिए अभियान

जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान सीमा के पास तीन आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सोमवार को तलाशी अभियान शुरू किया गया। खौर के भट्टल इलाके में ग्रामीणों ने आतंकवादियों के हथियारों की सूचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 Oct 2024 05:10 PM
share Share
Follow Us on

जम्मू, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के साथ सटी सीमा के करीब अखनूर सेक्टर में तीन आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोमवार सुबह तलाशी अभियान शुरू किया गया। आशंका है कि ये आतंकवादी सीमा पार से घुसपैठ कर आए हैं। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि खौर के भट्टल इलाके में आसन मंदिर के समीप ग्रामीणों ने भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना दी। अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर स्थित गांव से जब सेना की एक एम्बुलेंस गुजरी तो वहां गोलियों की आवाज सुनी गई।

अधिकारियों ने बताया कि सैन्य कर्मियों के साथ पुलिस ने गांव एवं आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर दी और आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान शुरू किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें