ब्यूरो::::: टेरिटोरियल आर्मी भर्ती में धर्म प्रमाणपत्र अनिवार्य नहीं
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता टेरिटोरियल आर्मी (टीए) की भर्ती में धर्म प्रमाणपत्र मांगे जाने
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता टेरिटोरियल आर्मी (टीए) की भर्ती में धर्म प्रमाणपत्र मांगे जाने की खबरों के बीच सेना ने साफ किया है कि यह सभी के लिए जरूरी नहीं है। इसके नहीं होने से भर्ती प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड में इन दिनों टीए की भर्ती चल रही है। इसमें धर्म प्रमाणपत्र भी मांगे जाने का जिक्र है। यह प्रमाणपत्र तहसीलदार या एसडीएम की ओर से जारी किया जाना है, पर उनका कहना है कि वे ऐसा कोई प्रमाणपत्र जारी नहीं करते हैं। इस बारे में पूछे जाने पर सेना के प्रवक्ता ने कहा कि टीए मुख्यालय ने साफ किया है कि यह प्रमाणपत्र अनिवार्य नहीं है। दूसरे, फॉर्म में भी यह सिर्फ उन लोगों के लिए लिखा गया जिनके जाति प्रमाणपत्र में धर्म हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई का उल्लेख नहीं होगा। यह भी कहा है कि इसके बावजूद यह प्रमाणपत्र पेश नहीं किए जाने पर भर्ती प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।