Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTent Caf Opens at Asita Biodiversity Park in Delhi for Visitors This Winter

असिता पार्क में आगंतुकों के लिए टेंट कैफे की सुविधा

नई दिल्ली में यमुना खादर स्थित असिता जैव-विविधता पार्क में एक टेंट कैफे स्थापित किया गया है। यह कैफे सर्दी के मौसम में आगंतुकों के लिए खोला जाएगा, जिसमें 60-70 लोगों की क्षमता है। इसमें पका हुआ भोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 20 Oct 2024 06:07 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। यमुना खादर में स्थित दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के असिता जैव-विविधता पार्क में आगंतुकों के लिए टेंट कैफे स्थापित किया गया है। सर्दी का मौसम शुरू होने पर कैफे को आगंतुकों के लिए खोल दिया जाएगा। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की पहल पर डीडीए ने 60-70 लोगों की क्षमता वाले इस टेंट कैफे को तैयार किया है। इसकी पूरी संरचना अस्थायी है। कैफे के निर्माण में किसी ठोस सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया गया है। डीडीए के अनुसार टेंट कैफे में आगंतुकों को पका भोजन और पेय पदार्थ परोसे जाएंगे। सर्दी के शुरू होने से पहले कैफे को आगंतुकों के लिए खोलने की तैयारी है। असिता पार्क में रोजाना काफी संख्या में लोग आते हैं। टेंट कैफे जल निकाय और नदी के घास के मैदान के नजदीक तैयार किया है। इस सर्दी में असिता पार्क ट्यूलिप सहित दो लाख से अधिक मौसमी फूलों से घिरा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें