Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीTelangana Police s Lathi Charge on Hindu Protesters Condemned by Union Minister

तेलंगाना के मुख्यमंत्री का रवैया हिंदू विरोधी : भाजपा

हैदराबाद में हिंदू संगठनों के लोगों पर तेलंगाना पुलिस के लाठीचार्ज की केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने निंदा की। उन्होंने मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी पर हिंदू विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 20 Oct 2024 10:17 PM
share Share

हैदराबाद, एजेंसी। मंदिर में अंदर मूर्ति खंडित होने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठनों के लोगों पर तेलंगाना पुलिस के लाठीचार्ज की केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने रविवार को निंदा की। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी पर हिंदू विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किशन रेड्डी ने कहा कि सिकंदराबाद के मुथ्यालम्मा मंदिर में मूर्ति खंडित करने के खिलाफ शनिवार को कुछ युवा शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बावजूद पुलिस ने उन्हें बेरहमी से पीटा। ऐसी घटना हाल के दिनों में हैदराबाद में देखने को नहीं मिली। यहां तक ​​कि तेलंगाना राज्य आंदोलन के दौरान भी पुलिस ने इस तरह का व्यवहार नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि गणेश चतुर्थी और नवरात्रि के दौरान लोगों के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए। मालूम हो कि महाराष्ट्र के एक दूसरे समुदाय के युवक ने 14 अक्तूबर को मुथ्यालम्मा मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर मुख्य मूर्ति खंडित कर दी थी। इसको लेकर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें