Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीTelangana Police Raids BRS Leader s Farmhouse Cocaine Case Registered

बीआरएस नेता के परिजन के फॉर्म हाउस पर छापेमारी

तेलंगाना पुलिस ने बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के रिश्तेदार के फार्महाउस पर छापेमारी की। पार्टी में एक व्यक्ति का कोकीन सेवन का परीक्षण पॉजिटिव आया। पुलिस ने 21 पुरुषों और 14 महिलाओं की जांच की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 Oct 2024 10:49 PM
share Share

हैदराबाद, एजेंसी। तेलंगाना पुलिस ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटीरामाराव के कथित रिश्तेदार के फार्महाउस पर छापेमारी कर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ कोकीन का सेवन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। यह कार्रवाई वहां आयोजित पार्टी में व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर की गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राव के रिश्तेदार राज पकाला अपने फार्महाउस पर छापेमारी के बाद से फरार हैं। पुलिस के मुताबिक उसे सूचना मिली थी कि जनवाड़ा स्थित फार्महाउस में आयोजित पार्टी में अनधिकृत रूप से मादक पदार्थ और शराब परोसी जा रही है। इसके बाद साइबराबाद पुलिस और आबकारी अधिकारियों की एक टीम ने 26 अक्तूबर की रात वहां छापा मारा और पाया कि पार्टी में 21 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल थीं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पार्टी में शामिल सभी पुरुषों का मादक पदार्थ परीक्षण किया गया और एक व्यक्ति के कोकीन का सेवन करने की पुष्टि हुई।

इस घटना को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेताओं ने मामले की गहन जांच की मांग की है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने आरोप लगाया कि तेलंगाना की कांग्रेस सरकार कानून लागू करने का सिर्फ ढोंग कर रही है, लेकिन वास्तव में बीआरएस के बड़े नेताओं को बचा रही है। बीआरएस ने हालांकि आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी, रामा राव उर्फ ​​केटीआर को झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी ने दावा किया कि आवास को फार्महाउस के रूप में प्रदर्शित करना दुर्भावनापूर्ण इरादे को दर्शाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें