Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीTelangana Government Launches Comprehensive Socio-Economic Survey

तेलंगाना सरकार का जाति सर्वेक्षण शुरू

हैदराबाद, एजेंसी। तेलंगाना सरकार का व्यापक सामाजिक-आर्थिक, रोजगार, राजनीतिक और जाति सर्वेक्षण

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 Nov 2024 10:49 PM
share Share

हैदराबाद, एजेंसी।

तेलंगाना सरकार का व्यापक सामाजिक-आर्थिक, रोजगार, राजनीतिक और जाति सर्वेक्षण बुधवार को शुरू हो गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में जाति आधारित सर्वेक्षण कराने का वादा किया था।

राज्य के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने सर्वेक्षण को उत्पीड़न का शिकार हुए वर्गों के लिए सामाजिक न्याय और अवसरों की समानता प्राप्त करने के लिए एक यज्ञ करार दिया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि यह विशाल अभियान एक साहसिक कार्य है जो राहुल गांधी के नेतृत्व में देश के सामाजिक दृष्टिकोण को बदल देगा। रेड्डी ने राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा से भी मुलाकात की और उन्हें सर्वेक्षण के बारे में जानकारी दी। साथ ही आग्रह किया कि वे केंद्र सरकार को इस सर्वेक्षण के बारे में जानकारी दें, जिससे 2025 में होने वाली राष्ट्रीय जनगणना के दौरान इसे ध्यान में रखा जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें