Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीTelangana Government Launches Comprehensive Caste-Based Survey for Socio-Economic Development

तेलंगाना सरकार का जाति सर्वेक्षण शुरू

तेलंगाना सरकार ने बुधवार को जाति आधारित सर्वेक्षण शुरू किया। यह सर्वेक्षण कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनावी वादे का हिस्सा है। परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने नागरिकों से जानकारी देने का अनुरोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 Nov 2024 07:27 PM
share Share

हैदराबाद, एजेंसी। तेलंगाना सरकार का व्यापक सामाजिक-आर्थिक, रोजगार, राजनीतिक और जाति सर्वेक्षण बुधवार को शुरू हो गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के दौरान जाति आधारित सर्वेक्षण कराने का वादा किया था। राज्य के परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) कार्यालय में सर्वेक्षण की शुरुआत की। उन्होंने नागरिकों से बिना किसी आशंका के सर्वेक्षणकर्ताओं को जानकारी देने का आग्रह किया। प्रभाकर ने कहा कि जानकारी गोपनीय रहेगी और सर्वेक्षण का उद्देश्य असमानताओं को दूर करना एवं सभी के लिए समान न्याय सुनिश्चित करना है।

राज्य के आईटी मंत्री डी. श्रीधर बाबू ने कहा कि सर्वेक्षण से सरकार को समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण और विकास के लिए योजनाएं बनाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही सरकार ने स्थानीय निकायों में आरक्षण के उद्देश्य से पिछड़े वर्गों की पहचान के लिए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी बुसानी वेंकटेश्वर राव की अध्यक्षता में एक सदस्यीय आयोग भी नियुक्त किया है।

मंगलवार को कांग्रेस की तेलंगाना इकाई द्वारा आयोजित बैठक में राहुल गांधी ने कहा था कि वह तेलंगाना में जाति जनगणना सुनिश्चित करने और राज्य को देश में जाति जनगणना के लिए एक मिसाल बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के जाति सर्वेक्षण में कुछ कमियां हो सकती हैं और इन्हें दूर किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें