Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीTelangana Congress Leader Murdered Political Rivalry Suspected

तेलंगाना में कांग्रेस नेता की चाकू घोंपकर हत्या

तेलंगाना के जगतियाल जिले में कांग्रेस नेता मारू गंगारेड्डी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। 56 वर्षीय गंगारेड्डी को पहले कार ने टक्कर मारी, फिर हमलावर ने उन पर चाकुओं से हमला किया। स्थानीय लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 Oct 2024 07:16 PM
share Share

करीमनगर, एजेंसी। तेलंगाना के जगतियाल जिले में मंगलवार सुबह सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक नेता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। 56 वर्षीय मारू गंगारेड्डी की हत्या रंजिशन की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, जगतियाल जिले के जबीतापुर गांव में एक मोटरसाइकिल पर सवार 56 वर्षीय मारू गंगारेड्डी को पहले कार ने टक्कर मारी। जब गंगारेड्डी बाइक से गिरे तो कार से निकलकर एक व्यक्ति ने उन पर चाकुओं से ताबडतोड़ हमला कर दिया। हमले के बाद गंगारेड्डी वहीं बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद हमलावर फरार हो गए।

परिजनों व स्थानीय लोगों ने उन्हें जगतियाल सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक गंगारेड्डी को एमएलसी जीवन रेड्डी का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी और मृतक के बीच प्रतिद्वंद्विता के कारण हत्या की गई। आरोपी अभी फरार है और मामले की जांच की जा रही है।

घटना के बारे में सुनकर एमएलसी जीवन रेड्डी समेत अन्य कांग्रेसियों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने हत्या की निंदा करने के लिए जगतियाल के पुराने बस स्टैंड पर रास्ता रोककर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान जीवन रेड्डी ने कहा, अगर राज्य में कांग्रेस नेता भी सुरक्षित नहीं हैं तो मेरे कांग्रेस में रहने का कोई मतलब नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें